बस्ती : पुलिस चौकी पर हमला करने वाला ईनामिया गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


    (विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.) । जिले की स्वाट टीम एवं कोतवाली पुलिस ने आज कामयाबी हासिल करते हुए शहर की रौता पुलिस चौकी पर हमला करने वालों में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है । इसके ऊपर दस हजार रू. का ईनाम भी घोषित था ।     



पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव एवं राज कुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम की टीम ने आज हरदिया चौराहे के पास से बहादुर पुर रूधौली निवासी विमल सिंह पुत्र स्व. रामचन्द्र सिंह उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया । 
  पूछताछ में उसने बताया कि चौदह जनवरी की रात अपने मित्र अतुल पाण्डेय , राहुल पाण्डेय, सौरभ सिंह, अंकित पाण्डेय व श्याम नरायन उर्फ धीरू उपाध्याय के साथ मिलकर नशे की हालत में सुधा पाण्डेय के उकसाने व बहकावे मे आकर पुलिस चौकी रौता पर पुलिस कर्मियों पर हमला करने की नियत से उनको गाली गुप्ता देते हुए चौकी मे तोड़फोड़ किया तथा वहाँ से आगे चमन वाटिका के सामने जनता के व्यक्तियों से मारपीट किया था । उक्त मामले में मेरे दोस्त गिरफ्तार हुए है इसलिए लुक छुप कर रहते हुए भागने की फिराक मे था ।
गिरफ्तार अभियुक्त विमल सिंह के ऊपर कोतवाली बस्ती में दो एफआईआर मुअसं. 22 / 2020 पर भादवि. की धारा 147 / 148 / 323 / 504 / 506 / 307 और मुअसं. 23/ 2020 पर भादवि. की धारा 147 / 148 / 120 बी / 504 / 506 / 427 व 7 क्रिमिनल अमेंडमेन्ट एक्ट व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि. दर्ज किया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक रामपाल यादव प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली , उ.नि. राज कुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम , उ.नि. विनोद कुमार यादव कोतवाली, हे.का. महेन्द्र यादव स्वाट , का. मनोज राय  मनीन्द्र प्रताप चन्द , अभिषेक तिवारी , रविशंकर , रमेश गुप्ता , देवेन्द्र निषाद , हरेन्द्र यादव , नवीन बर्नवाल , राहुल सिंह शामिल रहे ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर