बस्ती में तम्बाकू उत्पाद प्रतिबन्धित : डीएम

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष निरंजन ने महामारी अधिनियम संख्या - 3 - 1897 की धारा - 2 के अन्तर्गत जनपद में तम्बाकू एवं निकोटिनयुक्त पान मसाला / गुटका के निमार्ण / भण्डारण / विक्रय पर विनियमित प्राविधानों के तहत प्रतिबन्धित कर दिया है ।  



उन्होने निर्देश दिया है कि जनपद में कोविड-19 महामारी के रोकथाम के दृष्टिगत किसी भी तरह के तम्बाकू एवं तम्बाकू से बने पदार्थ, गुटका, पानमसाला आदि का निर्माण भण्डारण एवं क्रय-विक्रय अग्रिम आदेश तक प्रतिबन्धित रहेंगा। 
            -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत