बस्ती में सात और कोरोना पाजिटिव
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती में आज सात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनमें से 5 लोग बस्ती मेडिकल कॉलेज में क्वरंटीन थे, एक सरला इंटरनेशनल में एवं एक व्यक्ति होम क्वरंटीन था। इसमें 6 लोग महाराष्ट्र से और एक व्यक्ति दिल्ली से आया था। अब उन्हें एल वन हास्पिटल मुंडेरवा और एल टू हास्पिटल कैली में भर्ती कराया गया है।
कल ट्रेन में मृत पाये गये एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आने के साथ ही कोरोना पाजिटिव मृतकों की संख्या तीन हो गयी है। इसी के साथ अब तक मिले कुल संक्रमित लोगों की संख्या एक सौ पचपन हो गयी है। इसके अलावा तिरालिस पाजिटिव मरीजों को ठीक होने और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेजा जा चुका है। अभी बस्ती जिले में कोरोना (COVID -19) के एक सौ नौ एक्टिव केस हैं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628