बस्ती में फिर बढ़ी कोरोना पाजिटिव की संख्या

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


 बस्ती  (उ.प्र.) । कोरोना महामारी के कारण चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है । बस्ती रेड से ऑरेंज जोन में आ चुका है । अलबत्ता यह जरूर है कि कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। यहां आज फिर एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो कामगार है और मुम्बई से आया है । 



    बस्ती में कोरोना पाजिटिव मिलने का सिलसिला 31 मार्च को शुरू हुआ था । पहला मरीज मृतक हसनैन था । यहां अब तक कुल इकतालिस कोरोना पाजिटिव केस पाये गये थे । आज एक केस मिलने के बाद यह संख्या 42 हो गयी । आज मिला व्यक्ति मुम्बई से आया है । इस समय जिले में उन्नीस एक्टिव केस हो गये हैं । सभी मुम्बई से आये है । इसके पहले यहां बाईस लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें घर भेजा जा चुका है ।


Basti Corona update
1 new positive case in Basti.
He is a migrant labourer
who had recently come from Mumbai.
He was already quarantined.
Statistics:
Total cases in Basti: 35+6+1=42
Total active cases:12+6+1=19=17 are in L1 and 2 in L2)
Situation under control.
No need for public to panic.
Regards
DM Basti 
     ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत