बस्ती में 394 रिपोर्ट बाकी , साढ़े 13 हजार क्वरंटीन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोरोना वायरस से जिले में कुल 41 लोग पाॅजिटिव हुए थे, जिसमें से 22 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुॅके है, एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुयी है। इस क्रम में अब कुल संक्रमित व्यक्यिों की संख्या 18 है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 3111 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 2717 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है, जबकि 394 लोगों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
 उन्होंने बताया कि कुल 164 हॉस्पिटल में तथा 921 स्कूल में एवं 12456 घरों में कोरेनटाइन किए गए हैं। कुल 205057 लोगों को फूड पैकेट वितरित किया गया है । कुल मिलाकर जिले में 13541 लोग क्वरंटीन हैं । 



उन्होंने बताया कि पंजीकृत 26726 मजदूरों में से 26669 मजदूरों को रू0 1000 की दर से कुल रुपए 26669,000.00 डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है । इसके अलावा 48079 में से 37416 दिहाड़ी मजदूरों को रू0 1000 प्रति की दर से 37416,000.00 रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है । उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर 236 लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।


        -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. :- 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर