बस्ती के सभी कन्टोनमेन्ट एरिया कोरोना फ्री , 10 ठीक हुए मरीजों की घर वापसी

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


            ( बृजवासी शुक्ल ) 
बस्ती  (उ.प्र.) । बस्ती जिले में कोरोना को लेकर एक अच्छी खुशखबरी है । आज बस्ती में ठीक हो चुके दस कोरोना पाजिटिव मरीजों को घर भेज दिया गया है । इसी के साथ ही बस्ती में कोई पुराना कोरोना केस नहीं रह गया है, और सभी पांच कन्टोनमेन्ट एरिया कोरोना मुक्त हो गये हैं । आज घर वापसी करने वाले ठीक हुए कोरोना मरीजों में आठ बस्ती के और दो संतकबीरनगर के हैं । इस समय जिले में 12 कोरोना पाजिटिव केस रह गये हैं । ये सभी महाराष्ट्र से आये प्रवासी मजदूर हैं ।   
 हर दिन बदल रहे आंकड़ों के साथ ही बस्ती फिलहाल ऑरेंज जोन में है । दो मई को सात कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद बस्ती जिले में सत्रह एक्टिव केस हो गये थे और यहां कुल इकतीस पाजिटिव केस मिल चुके थे । एक मई को मुम्बई से लौटे हर्रैया में क्वरंटीन किये गये एक कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद वहां क्वरंटाईन किये सात और लोगों में कोरोना  (COVID -19) पाजिटिव पाया गया था । इन्हें उपचार के लिए एल - 1 हास्पिटल मुण्डेरवा में भर्ती कराया गया था । पाजिटिव मिले इन सातों की उम्र 20 से 35 साल के बीच बतायी गयी थी । 
बता दें कि बस्ती जिले में इकतीस मार्च से कोरोना केस मिलने की शुरुआत तब हुई थी , जब तुरकहिया निवासी हसनैन की मृत्यु के बाद बीआरडी गोरखपुर में हुई जांच में वह पाजिटिव मिला था ।    



जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि आज बस्ती में चार नये कोरोना पाजिटिव मिलने के साथ बस्ती में अबतक कुल पैंतीस कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं । आज दस कोरोना पाजिटिव लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है , जिसमें 2 संतकबीरनगर के हैंं । बस्ती में अब तक 22 मरीज ठीक हो चुके हैं , ठीक होने वालों में पाजिटिव मिला एक तीन माह का बच्चा भी शामिल है । एक की मृत्यु हो चुकी है । इस तरह जिले में इस समय 12 कोरोना पाजिटिव केस रह गये हैं , जो महाराष्ट्र से आये प्रवासी मजदूर हैं । 
       ➖    ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर