बस्ती : एसडीएम की गाड़ी से घायल व्यक्ति की मौत
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । सड़क हादसे में सत्ताईस अप्रैल को एसडीएम की गाड़ी से घायल हुए पिता - पुत्र में से करीब 42 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र मिश्र की एक हफ्ते से अधिक जिन्दगी और मौत से संघर्ष करते हुए जीवन लीला समाप्त हो गयी । घटना के समय पिता पुत्र बैंक जा रहे थे और कुदरहा की ओर से आ रहे प्रशासनिक अधिकारियों के काफिले में चल रही एसडीएम की गाड़ी की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये थे ।
गंभीर रूप से घायल कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा निवासी करीब सत्तर वर्षीय राम वृक्ष मिश्र और इनके बेटे करीब बयालिस वर्षीय राजेन्द्र मिश्र को जिला चिकित्सालय से लखनऊ रेफर कर दिया गया था । जहां उपचार के दौरान छ: मई को राजेन्द्र की मृत्यु हो गयी । राम वृक्ष मिश्र की स्थिति भी गम्भीर बनी हुई है । जिन्दगी और मौत से जूझ रहे बुजुर्ग राम वृक्ष मिश्र हंसराज लाल इण्टर कालेज गनेशपुर के प्रधानाचार्य अवध नारायण मिश्र के बड़े भाई हैं और मृतक राजेन्द्र भतीजा था ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628