बस्ती : दस हजार का ईनामी करीम गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । जिले की स्वाट टीम एवं कोतवाली पुलिस ने आज दस हजार के ईनामिया महराजगंज जिले के निवासी अपराधी को शहर से सटे मूड़घाट के पास गिरफ्तार कर लिया ।    



पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के दिशानिर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण में मे , क्षेत्राधिकारी गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव एवं स्वॉट टीम प्रभारी राज कुमार पाण्डेय की टीम ने मूड़घाट चौराहे के पास से करीम खाँ पुत्र मो. शमीम निवासी तरकुलवां तिवारी थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया । यह 2018 से वांछित और दस हजार का ईनाम भी घोषित था ।
गिरफ्तार करीम के खिलाफ थाना कप्तानगंज में मदनपुरा निवासी अर्जुन पुत्र नेबुलाल को विदेश भेजने के नाम पर 150000 रुपया बीजा बनवाने के लिए लेने,  बीजा देकर रुपया हड़प लेने और रुपये मांगने पर मारने पीटने के मामले में सोलह अगस्त 2018 को अर्जुन ने मुअसं. 536 / 18 आईपीसी की धारा 406 / 323 / 504 / 506 व 3(1)घ एससी - एसटी एक्ट पंजीकृत कराया था । आठ अप्रैल 2019 को मफरूरी में चार्जशीट दाखिल किये जाने के बाद से फरार था । इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ।



गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक रामपाल यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली , उ.नि. राज कुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम , उ.नि. कन्हैया पाण्डेय , हे.का. महेन्द्र यादव स्वाट टीम , का. मनोज राय स्वाट टीम , मनीन्द्र प्रताप चन्द , अभिषेक तिवारी, रविशंकर शाहै, रमेश गुप्ता , देवेन्द्र निषाद , का. हरेन्द्र यादव थाना कोतवाली नवीन बर्नवाल , राहुल सिंह शामिल रहे ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार