बस्ती : अब अस्थायी जेल में रहेंगे नये बन्दी

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । बस्ती में अब नये बन्दियों को अस्थायी जेल में रखा जाएगा । जहां वे चौदह दिन क्वरंटीन रहेंगे । यहां उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा । रिपोर्ट निगेटिव आने पर मुख्य जेल में भेजा जाएगा । पाजिटिव पाये जाने पर अस्पताल में उपचार कराया जाएगा ।



जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर महर्षि विद्या मंदिर को अस्थायी जेल बनाया जाएगा । इसके अधीक्षक एसडीएम सदर श्री प्रकाश शुक्ल होंगे तथा जेलर सतीश चन्द्र त्रिपाठी होंगे । यहां जेल के सभी नियम लागू होंगे । प्रवेश द्वार पर कोरोना को देखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग भी करायी जाएगी । जरूरत पड़ने पर डीएफएमडी के द्वारा भी चेकिंग कराई जाएगी । यहां एक एम्बुलेंस चौबीस घण्टे उपलब्ध रहेगी । इसके साथ ही जलापूर्ति के एक पानी का टैंकर भी चौबीस घण्टे उपलब्ध रहेगा । यहां पुलिस कैम्प की भी व्यवस्था होगी । 


जिलाधिकारी ने बताया कि जेल मीनू के अनुसार भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था तहसीलदार सदर द्वारा की जाएगी । अन्य व्यक्तिगत जरूरतों के लिए जेलर द्वारा स्थाई जेल की कैंटीन से चीजें मुहैय्या कराई जाएंगी । जेल में तैनात पुलिस और बन्दियों के लिए सीएमओ द्वारा मास्क , सेनेटाईजर और ग्लब्स की व्यवस्था की जाएगी । यहां के सभी खर्च जेल मैनुअल के अनुसार किये जाएंगे ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर