बच्चों के इलाज की आधुनिक सुविधा बस्ती में

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) 


बस्ती (उ.प्र.) । यह है श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल के नवजात शिशु एवं बाल रोग विभाग के डा. सौरभ सिंह चौधरी एम. डी. पीडिया एवं अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त एन आईसीयू वार्ड का दृश्य।     


उक्त आईसीयू में अति गम्भीर शिशुओं के समुचित चिकित्सा की ब्यवस्था की गयी है।  वीडियो देखें -



वार्ड मे वेन्टीलेटर , फोटोथेरेपी, वार्मर, खून बदलने की मशीन, आई सी डी एवं अन्य उपकरणों की ब्यवस्था की गयी है।


ऐसे शिशु जो पैदा होने पर रोते नही है, जिनका वजन 1.5 किग्रा से कम हो।       


शुगर की मात्रा कम हो गयी हो,पैदा होने के बाद गंदा पानी फेफडों मे चला गया हो, दिमागी बुखार से झटके आरहे हो, पीलिया या निमोनिया हो गया हो, ऐसे शिशुओं के सफल इलाज की 24 घंटे पूरी व्यवस्था की गई है । विभाग मे बच्चों के ओपीडी की भी सुबिधा उपलब्ध है ।


        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला एवं तहसील के लिए संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत