बादशाही अखाड़ा व खिदमत खल ने ट्रेन से आए श्रमिकों में बांटे खाद्य व पेय

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) 


बस्ती (उ.प्र.) । लॉक डाउन में अपने घरों से दूर दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासियों के ट्रेन से बस्ती पहुंचने पर मालवीय रोड के बादशाही अखाड़े और खिदमत खल के साथियों ने बिस्किट, केला, पानी की बोतल व फ्रूटी का वितरण किया। देखें वीडियो : -



 बादशाही अखाड़े के संचालक कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने बताया कि ईद के मौके पर खिदमत् खल मिल्लत नगर के मुस्लिम साथी मोहम्मद यूसुफ नावेद के नेतृत्व में ईद की नमाज पढ़ने के बाद बस्ती रेलवे स्टेशन पर बादशाही अखाड़ा के संयोजन में रेलगाड़ी से आए हुए लगभग 1600 से ऊपर श्रमिकों को एक लीटर पानी की बोतल, केला बिस्कुट तथा फ्रूटी का वितरण किया गया। इसमें आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव का भरपूर सहयोग रहा। रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य कुलदीप सिंह, गुरूचरण सिंह चावला तथा खिदमत् खल मिल्लत नगर के साथी मुस्तकीम, मोईज, मगफूर, मकसूद, मुजाहिद, मकबूल, मोहम्मद ताबिश, मोहम्मद शमीम, कमर आलम, मोहम्मद नदीम, शब्बीर अली, शोयब आजम, सलमान अहमद, मोहम्मद हुसैन, महताब आलम,सरवर, मोंटू और मोहम्मद जैद ने भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वारिष्ठ समाजसेवी काजी फरजान साहब पूरे वक्त माइक पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का तथा रेलवे स्टेशन पर गंदगी न फैलाने का प्रचार प्रसार करते रहे। बादशाही अखाड़ा लगातार जीव मात्र की सेवा में तत्पर है। बादशाही अखाड़े के कार्यों की प्रशंसा की जा रही है। अखाड़े के संचालक कुलवेन्द्र सिंह मजहबी कहते हैं कि जरूरतमंदों की सेवा में अखाड़ा हमेशा तत्पर रहेगा। 


           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए : -  9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर