अस्पताल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) 


बस्ती (उ.प्र) । जिले के भानपुर तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए पहुंचे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है। आज सुबह एक 25 वर्षीय युवक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर पहुंचा था तभी अचानक उसकी हालत काफी बिगड़ गई और उसकी वही मौके पर ही मौत हो गई ।      



 प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉo विवेक विश्वास ने बताया कि मृतक जब यहाँ पहुंचा तब उसे तेज बुखार के साथ सांस लेने में भी दिक्कत थी, हालात गंभीर थी। 


उसे कोरोना संदिग्ध जानकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था, एंबुलेंस पहुंचने ही वाली थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । डॉo विश्वास ने यह भी बताया कि मृतक कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से आया था, इसके शव को संदिग्ध मानकर परीक्षण हेतु रखा गया है तथा उसका सेंपल जांच हेतु भेजा जा रहा है तब तक पूरे अस्पताल को सीज कर दिया गया है तथा मृतक के संपर्क में आए लोगों को कोरेण्टाइन किया जा रहा है।   


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर