अन्तर्जनपदीय मोबाइल चोर गिरफ्तार
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
(अंकुर श्रीवास्तव)
बस्ती (उ.प्र.) । कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है ।
कोतवाल रामपाल यादव , उनि. जनार्दन प्रसाद एवं सचिन्द्र, कां. संजय कुमार एवं महिला कां. आराधना त्रिपाठी ने कल सत्रह मई को अयोध्या के बीकापुर कोतवाली के विलारी गांव निवासी राधेश्याम उर्फ खेलु पुत्र राम निवास एवं इनायत नगर थाने के सारी गांव निवासी बैजनाथ उर्फ पल्लू पुत्र नन्हकू को गिरफ्तार कर चोरी की एक नोकिया मोबाइल बरामद किया है । राधेश्याम के ऊपर दो और बैजनाथ के ऊपर चार मुकदमें दर्ज हैं ।
- - - - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो.न. : - 9450557628