5 हजार का ईनामी गौ तस्कर गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । जिले के नगर थाने में गौ तस्करी के मामले में वांछित एक पांच हजार रूपये के ईनामिया अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार चन्द्रजीत यादव जगदीश पुर गोसाईं गंज जिला अयोध्या का निवासी है ।  



पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के पर्यवेक्षण मे एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 162/19 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11पशु क्रुरता अधिनियम 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना नगर में वांछित, 5,000 रु0 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त को बीती रात करीब सवा आठ बजे टोल प्लाजा बस्ती के पास से गिरफ्तार किया गया ।
घटना के बारे में बताया गया कि इक्कीस सितम्बर 2019 को फुटहिया पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध एक ट्रक को रोकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक गाड़ी मोड़कर कलवारी की तरफ भागने लगा कि पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया तो चालक महरीपुर गांव के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गया था । खड़े ट्रक को कब्जे में लेकर चेक किया गया तो उक्त गाड़ी के अन्दर 17 अदद बैल निर्दयतापुर्वक ठूंस कर भरे गये थे तथा उनके पैर गर्दन रस्सी से बांधे गये थे, जिसको पुलिस द्वारा मुक्त कराते हुए आवश्यक कार्यवाही कर थाना नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचनोपरान्त उक्त अभियुक्त का नाम प्रकाश मे आया था । तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था, उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा 5000 रु. का पुरस्कार घोषित किया गया था । जिसके अनुक्रम में स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की  सुचना पर  उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।    



 पूछताछ में उसने बताया गया कि मेरा नाम चन्दजीत यादव पुत्र स्व. रामप्यारे यादव सा. जगदीश पुर थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या है। मेरे द्वारा दिनांक 21.09.2019 को गोवंशी बैलो को बिहार ले जा रहा था कि पुलिस द्वारा पीछा करने पर मै ट्रक छोड़कर भाग गया था । जिसके सम्बंध में  नगर थाने में मेरे विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है, जिसके कारण मैं गिरफ्तारी के डर से लगातार फरार चल रहा था तथा लुक छिप कर इधर-उधर भाग रहा था । आज मै खलीलाबाद से आ रहा था, ट्रक से टोल प्लाजा पहुंचा था कि ट्रक वाले ने मुझे टोल प्लाजा के पास उतार दिया। फैजाबाद अपने घर जाने के लिए किसी गाड़ी का इंतजार कर रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिऱफ्तार करने वाली टीम में राजकुमार पाण्डेय, प्रभारी स्वाट टीम , उ.नि. बीरेन्द्र यादव थाना नगर , हे.का. महेन्द्र यादव, का. मनोज राय , का. मनिन्द्र प्रताप चन्द, का. रमेश गुप्ता, का. अभिषेक तिवारी, का.  रविशंकर शाह, का. देवेन्द्र निषाद, स्वाट टीम जनपद बस्ती शामिल रहे ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार