45 लाख कम्पनियों को 3 लाख करोड़ का पैकेज 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
नई दिल्ली। पूरा देश कोरोना वायरस महामारी के चलते आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। लाखों उद्योग-धंधें ठप पड़े हैं और करोड़ों लोग इसकी वजह से बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। इस आर्थिक पैकेज की जानकारी देते हुए आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि 3 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक मदद MSME सेक्टर को दी जाएगी। इसका लाभी सीधे तौर पर 45 लाख उद्योगों को होगा।  



वित्त मंत्री ने कहा कि इन जिन कंपनियों का टर्नओवर 100 करोड़ रुपए, उन्हें इस पैकेज का लाभ दिया जाएगा। अहम बात यह है कि जिन कंपनियों ने अपना लोन नहीं चुकाया है और इनका लोन एनपीए, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। अहम बात यह है कि इन तमाम उद्योगों को एक साल तक के लिए लोन की किश्त नहीं चुकाने की छूट दी गई है। यानि कंपनियों को पूरी सहूलियत देने की कोशिश की गई है, ताकि कंपनियों पर किसी भी तरह का कोई दबाव ना हो और ये सभी कंपनियां बिना किसी दबाव के बेहतर बिजनेस को आगे बढ़ा सकें।  



इन तमाम सेक्टर्स को लोन को बिना किसी जमानत के लिए दिया जाएगा, यानि कंपनी को कोई क्रेडिट गारंटी नहीं देनी होगी। इस योजना का लाभ 31 अक्टूबर 2020 तक उठाया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह की गारंटी फीस, कोलैटरल नहीं लिया जाएगा। अहम बात यह है कि इस योजना का लाभ 45 लाख कंपनियों को होगा, जो अपना व्यापार फिर से शुरू कर सकते हैं और लोगों की नौकरी बचाने में सहायक साबित हो सकते हैं।
        ➖   ➖   ➖   ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर