24 जिला समन्वयकों से स्पष्टीकरण तलब

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) 


बस्ती (सू. वि.उ.प्र.) । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के समस्त लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध न कराये जाने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 24 जिला समन्वयकों का स्पष्टीकरण तलब किया है। उनको भेजे गये पत्र में उन्होने कहा है कि 08 फरवरी से 22 फरवरी 2020 तक 15 दिन के विशेष अभियान के दौरान 32020 आवेदन पत्र विभिन्न बैंको को उपलब्ध कराये गये थे। इसके सापेक्ष मात्र 5448 आवेदन स्वीकृत किए गये तथा 26572 अवशेष है। 


जिलाधिकारी ने कहा है कि अभियान अवधि तीन माह बीतने के बाद भी ये प्रार्थना पत्र अभी तक बैंको में लम्बित है। इससे स्पष्ट हैं कि शासन के इस कार्य में बैंको द्वारा पूर्ण उदासीनता दिखायी गयी है। जिलाधिकारी ने 03 दिन के भीतर अपनी आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है अन्यथा की स्थिति में समुचित कार्यवाही की जायेगी।  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा एच. डी. एफ. सी. मोबाइल बैंक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें



 पूर्वान्चल बैंक ने 9124 किसान क्रेडिट कार्ड के सापेक्ष 521, भारतीय स्टेट बैंक ने 10880 के सापेक्ष 1248, पंजाब नेशनल बैंक 4233 के सापेक्ष 2158, सेण्ट्रल बैंक 1979 के सापेक्ष 525, इण्डियन ओवर सीज बैंक ने 324 के सापेक्ष शून्य, यूनाईटेड बैंक 405 के सापेक्ष शून्य, इलाहाबाद बैंक 584 के सापेक्ष 34, अरबन कोपरेटिव बैंक 59 के सापेक्ष शून्य, बैंक आफ महाराष्ट्र 439 के सापेक्ष 35, केनरा बैंक 509 के सापेक्ष 01, यूनियन बैंक 749 के सापेक्ष 720, बैंक आफ बडौदा 284 के सापेक्ष 56, आन्ध्रा बैंक 77 के सापेक्ष 01, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक 300 के सापेक्ष 02, एचडीएफसी बैंक 276 के सापेक्ष शून्य, आईसीआईसी बैंक 223 के सापेक्ष शून्य, ओरिएण्टल बैंक आफ कामर्स 75 के सापेक्ष 23, आईडीबीआई बैंक 310 के सापेक्ष शून्य, विजया बैंक 45 के सापेक्ष शून्य, एक्सिस बैंक 160 के सापेक्ष शून्य, यूको बैंक 240 के सापेक्ष शून्य, सिंडिकेट बैंक 75 के सापेक्ष 24, कोर्पोरेशन बैंक 200 के सापेक्ष शून्य, बैंक आफ इण्डिया 470 के सापेक्ष 100 किसान क्रेडिट कार्ड बनाया गया है। 


      -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : -  tarkeshwartimes.page सभी जिला एवं तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार