वयोवृद्ध दंपत्ति ने जीती कोरोना से जंग 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
पथनमथिट्टा (केरल) ।ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया में बुजुर्ग कोरोना वायरस के खिलाफ जीवन की लड़ाई हार रहे हैं, केरल के एक बहुत बुजुर्ग दंपती ने मिसाल पेश की है । थॉमस अब्राहम की उम्र 93 साल है, जबकि उनकी पत्नी की उम्र 88 साल है । कई दिन तक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती रहने के बाद दोनों के कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने को चिकित्सा जगत 'चमत्कार' बता रहा है । क्या वाकई यह चमत्कार है या इस दंपति के ठीक होने की कुछ और कारण हैं - आइए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं ।  



थॉमस और उनकी पत्नी का खानपान बहुत सादा है । अस्पताल के पृथक (क्वांरनटाइन) वार्ड में भर्ती रहने के दौरान भी 93 वर्षीय थॉमस अब्राहम ने अपने खाने-पीने का अंदाज नहीं बदला था । वहां भी वह पझनकांजी (चावल से बना व्यंजन), कप्पा और कटहल खा रहे थे । थॉमस और मरियम्मा (88) को यह संक्रमण इटली से पिछले महीने लौटे उनके बेटे, बहू और पोते से हुआ था । अब परिवार के पांचों सदस्य संक्रमण मुक्त हो गए हैं । दोनों कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थे ।
     शराब और सिगरेट को नहीं लगाते हाथ
बातचीत के दौरान थॉमस के पोते रिजो मॉन्सी ने हंसते हुए बताया कि ऐसा लगता है कि दोनों अपनी जीवन शैली के कारण स्वस्थ हो पाए हैं । उन्होंने बताया कि उनके दादा पथनमथिट्टा जिले के रानी में खेती करते हैं । वे शराब और सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाते हैं । वह हंसते हुए कहते हैं, ''जिम गए बगैर भी दादा के सिक्स पैक ऐब्स हैं ।'' 


इटली में रेडियोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाले रिजो का कहना है, ''यह चमत्कार है कि वे इस महामारी से बच गए। 
    इटली में रहते हैं परिवार के बाकी सदस्य
डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें बचाने का हरसंभव प्रयास किया । रिजो और उनके माता-पिता वर्षों से इटली में रहे रहे हैं । उन्होंने अपने दादा-दादी के इलाज के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की । रिजो ने बताया, ''हम अगस्त में केरल आने वाले थे, लेकिन दादा जी ने कहा कि जल्दी आ जाओ, इसलिए हम आ गए । लेकिन, अब लगता है कि यह अच्छा ही हुआ वरना अभी हम इटली में होते ।''
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची