तबलीगी जमात ने बढ़ाई संक्रमितों की संख्या

तारकेश्वर टाईम्स हिदै 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों के कारण संक्रमण का आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ रहा है। रविवार सुबह से अब तक प्रदेश में 39 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 292 हो गई है।   
मैनपुरी में तीन जमाती प्राथमिक जांच में मिले संक्रमित
मैनपुरी जिले में शामली से आए तीन जमाती प्राथमिक जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि तीन जमातियों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। अभी इनकी जांच चल रही है।  
आगरा जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली में रविवार दोपहर पुलिस ने एक जगह कुछ लोगों को एकत्र देखा तो उन्हें घर जाने को कहा, इस पर वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया। 
      वाराणसी के कुछ इलाकों में कर्फ्यू
कोरोना वायरस के संक्रमण से बनारस में पहली मौत की पुष्टि के बाद चार इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। गंगापुर कस्बे का कपड़ा दुकानदार कोलकाता से लौटा था और बीमार होने पर बीएचयू में भर्ती कराया गया था। तीन अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी और चार अप्रैल को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।   
वहीं, बजरडीहा की महिला 16 मार्च को सऊदी अरब से आई थी। उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर मदनपुरा, लोहता, गंगापुर और बजरडीहा में कर्फ्यू लगाया गया है। पूरे इलाके को सील किया गया है। किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर