सोशल डिस्टेन्सिंग को धता बताकर राशन वितरण

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


             (सर्वेश ओझा )
बस्ती (उप्र) । कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए हर तरह से सतर्कता बरती जा रही है , वहीं गांवो मे इसकी भयावहता से लोग अभी भी बेफिक्र हैं । कोटेदारों द्वारा मुफ्त चावल का वितरण शुरू किया गया है , लेकिन किसी सुरक्षा व बचाव का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है । ऐसा ही एक मामला कप्तानगंज में देखने को मिला । यहाँ सोशल डिस्टेन्सिंग को धता बताते हुए राशन का वितरण एक ही दिन में भीड़ लगाकर निपटाने की कोशिशें की जा रही हैं ।



जिले के कप्तानगंज विकास खण्ड के बरहटा ग्राम पंचायत के कोटेदार को पिछले कुछ दिनों पहले ही अनियमितता की पुष्टि होने के पश्चात  निलंबित कर लहिलवारा ग्राम पंचायत के साथ अटैच कर दिया गया है ।  जिसके पश्चात कोटेदार ने राशन वितरण के लिए एक अन्यत्र ठिकाने पर मात्र एक दिन का समय देते हुए राशन वितरित करने की सूचना दे दी । जिसके चलते वहां जनता का हुजूम इकट्ठा हो गया । जिसपर कोटेदार भी नियमों की परवाह किये बिना भीड़ लगाकर काम निपटाता है । 
   संक्रमण के खतरनाक समय में शारीरिक / सामाजिक दूरी बनाए रखना और मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है । यदि नियमों का पालन नहीं किया जाएगा , तो इस खतरे से बाहर निकलना कठिन हो जाएगा ।
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार