SKN. कोरोना पर नेशनल कांफ्रेंस में सीडब्ल्यूसी ने रखी बात : अमित

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
 सन्तकबीर नगर  (उप्र) । केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोरोना  ( COVID - 19 ) के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देशभर में राष्ट्रीय स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सम्बन्धित लोगों से राय जानी और सुरक्षा उपायों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सन्देश भी दिये । कांफ्रेंस में बाल कल्याण समिति सन्तकबीरनगर के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे ।     
 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा ओरिएंटल वर्कशॉप फार  डिस्ट्रिक्ट बेस्ड  चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट के तहत कोविड 19 पर देश भर की सीडब्ल्यूसी , चाइल्डलाइन और बाल हित में कार्यरत संस्थाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कोविड 19 कोरोनावायरस महामारी से उत्पन्न समस्याओं से बच्चों को बचाने के लिए चर्चा की गई । वीडियो कांफ्रेंसिंग लाकडाउन के दौरान इस बीमारी से बच्चों को बचाने एवं बाल देखरेख संस्थाओं में रह रहे बच्चों की देखभाल से संबंधित मुद्दों पर सुझाव दिया गया वीडियो कांफ्रेंसिंग में तनिष्ठा दत्ता ,हरलीन वालिया, आस्था एस खटवानी , शेखर शेषाद्री ने अपने सत्र में बाल देखरेख संस्था में रह रहे बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग नियमित अंतराल पर सेनेटाइजेशन साफ-सफाई एवं मास्क पहने के तौर-तरीकों पर, तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी व कोरोना संबंधित लक्षण पाए जाने पर तुरंत जांच कराए जाने और इलाज कराए जाने पर बल दिया तथा बच्चों की ऑनलाइन काउंसलिंग पर जोर​ दिया गया।     
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कोविड 19 के प्रभाव को कम करने तथा  बच्चों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने तथा साफ-सफाई एवं हर तरह की सुविधा मुहैया कराए जाने की बात कही ।     
वीडियो कांफ्रेंसिंग में बाल कल्याण समिति संतकबीरनगर के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय ने जिले में चाइल्डलाइन ना होने से हो रही असुविधाओं की बात कही तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को मलिन बस्तियों एवं मजदूरों के बच्चों व ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाए जाने की बात कही।
      ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर