श्रमिकों की पूरी व्यवस्था करेंगे भट्ठा मालिक , कच्चा माल ढुलाई पर रोक नहीं

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) ।  कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में संचालित ईट-भट्ठों पर मौजूद श्रमिको को उनके भोजन, दवा, रख-रखाव की समुचित व्यवस्था भट्ठा स्वामियों द्वारा की जाएगी । स्वामियों को ईट - भट्ठा संचालन हेतु कोयला , लकड़ी का बुरादा एवं पलोथनयुक्त मिट्टी लदे वाहनों के परिवहन को लाकडाउन से अवमुक्त किया गया है।
उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। 
उन्होने निर्देश दिया कि जनपद के कोल डिपो से जनपद में कार्यरत ईट-भट्ठे पर ही कोयला का परिवहन, जनपद में उपलब्ध पलोथनयुक्त मिट्टी का खनन नियमानुसार कर उसका परिवहन जनपद में कार्यरत ईट-भट्ठों पर ही ईट- भट्ठा स्वामियों द्वारा किया जायेगा । उन्होने कहा कि परिवहन में युक्त चालको द्वारा ईट-भट्ठों के संचालन के सापेक्ष देय विनियमन शुल्क को जमा किए जाने संबंधी चालान की छायाप्रति जाॅच हेतु मांगे जाने पर प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। 
        -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत