राजा के जन्मदिन पर भारी मात्रा में अन्नदान करेगा राजभवन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । राजभवन बस्ती अठारह अप्रैल को पूर्व विधायक राजा बस्ती स्व. लक्ष्मेश्वर सिंह के जन्म दिवस पर भारी मात्रा में अन्न दान करते हुए खाद्य सामग्री वितरित करेगा । राजा लक्ष्मेश्वर सिंह ने तमाम सुख सुविधाओं के बावजूद अपने जीवन में कृषि को प्राथमिकता पर रखा । प्रत्येक व्यक्ति के लिए पर्याप्त अन्न का प्रबन्ध करना उनका लक्ष्य रहा । 
    पूर्व विधायक स्व. राजा लक्ष्मेश्वर सिंह के पुत्र राजा ऐश्वर्य राज सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राजा लक्ष्मेश्वर सिंह जी ने उच्च शिक्षा ग्रहण कर तथा उच्च खेल प्रतिभा होने पर भी खेती को ही अपना व्यवसाय बनाया । क्योंकि उनका स्वप्न था कि वे इतना अनाज पैदा करें कि कोई भूखा न रहे।   


श्री ऐश्वर्य ने कहा कि उनके इसी स्वप्न को क्रियान्वित करने के प्रयास में 18 अप्रैल उनके जन्म दिवस के अवसर पर उनके द्वारा प्रारम्भ की गई कृषि की परम्परा को लगातार अमल में लाते हुए उनके खेतों से उपजे अनाज को हम उन लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे , जो इस कठिन परिस्थिति में दु:ख का सामना कर रहे हैं ।   


ऐश्वर्य राज सिंह ने कहा कि इस अवसर पर राजमाता आसमां सिंह की प्रेरणा से राज भवन बस्ती द्वारा 50 क्विंटल अन्न (आटा, चावल, आलू, प्याज, सोयाबीन व तेल), 500 पैकेट में वितरित किया जाएगा । श्री सिंह ने कहा कि कोविड - 19 के कारण चल रहे लाॅक डाउन को देखते हुए आम जन मानस की आवश्यकताओं को देखते हुए राहत वितरण कार्य जारी रहेगा ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर