प्रमुख सचिव ने किया गोटवा व कुदरहा अस्पताल का निरीक्षण

तारकेश्वर टाईम्स  (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्रा ने कुदरहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। एल-1 श्रेणी के इस अस्पताल में कुल 30 बेड हैं। मरीजों के इलाज के लिए भी डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तीन टीमें तैयार की गई हैं। डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रहने के लिए अलग से स्टाफ रूम में व्यवस्था की गई है।       


 प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फैज वारिस ने बताया कि हॉस्पिटल के अलावा एकता मैरिज हाल में कोरेनटाइन में रखे जाने वाले व्यक्तियों के लिए व्यवस्था बनाई गई है। यहां पर 7 कमरे हैं, जिसके साथ बाथरूम अटैच है। इसके अलावा हाल भी है जिसमें संख्या बढ़ने पर मरीजों को रखा जा सकेगा। उन्होने बताया कि सीएचसी में आक्सीजन की भी व्यवस्था है।     
  प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया है कि सीएचसी में पर्याप्त सफाई की व्यवस्था रखें, आने जाने वाले सभी लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग करे। सभी लोग मास्क लगाकर रहे और मरीज को इलाज करते समय पूरी सुरक्षा किट में रहे।   
       सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि इस हॉस्पिटल में सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। स्टाफ की तैनाती कर दी गई है तथा सभी स्टाफ के लोग यही कैंपस में रहते हैं। इन्हें पूरे सुरक्षा मानक के अनुसार किट भी उपलब्ध कराया गया हैं। प्रमुख सचिव ने गोटवा में पटेल एसएमएच हास्पिटल एवं आयुष पैरामेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। यहाॅ के प्रबन्धक डाॅ0 वीके वर्मा ने पूर्व में ही जिला प्रशासन को इस आशय का पत्र दिया था कि यहाॅ पर कोरोना वायरस के मरीजों को रखकर इलाज किया जाय।       


उन्होने बताया कि यहाॅ पर लगभग 112 बेड है। भूतल पर डाॅक्टर एवं स्टाफ के लिए आरक्षित रखा गया है। प्रथम तल पर महिला एवं द्वितीय तल पर पुरूषो के लिए बेड आरक्षित है। प्रमुख सचिव ने सीएमओ को निर्देशित किया कि वे यहाॅ पर अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये।  निरीक्षण के दौरान आईजी विजय भूषण, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर जावेद हयात, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीएमओ डॉ जेपी त्रिपाठी एवं सीएचसी के स्टाफ, डॉक्टर उपस्थित रहे।
          -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर