पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर शुरू करें अपना बिजनेस

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


नई दिल्ली । पोस्ट ऑफिस भारत की सबसे बड़ी डाक सेवा प्रदान करती है। पोस्ट ऑफिस के देशभर में 1.55 लाख से ज्यादा डाकघर है। भारती बढ़ती आबादी और मौजूदा 130 करोड़ की आबादी के बीच डाकघरों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को ‘इंडियन पोस्ट ऑफिस’ की फ्रेंचाइजी देता है। कोई भी 18 साल से ऊपर का व्यक्ति आवेदन कर पोस्ट ऑफिस यानि डाक विभाग के आउटलेट अपने राज्य या शहर में शुरू कर सकता है। 


आउटलेट शुरू करने के बाद फ्रेंचाइजी मालिक की कमीशन के रूप में कमाई होती है। फ्रैंचाइजी मिलने के बाद काम के हिसाब से एक निश्चित कमीशन दिया जाता है इससे आप अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आपको 5 हजार रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट देना होता है। इडिया पोस्‍ट फ्रेंचाइजी स्‍कीम के जरिए दो तरह की फ्रैंचाइजी दे रहा है फ्रैंचाइज आउटलेट और पोस्टल एजेंट्स। फ्रैंचाइजी आउटलेट के जरिये आप को देश के उन हिस्सों में जहां पोस्ट ऑफिस नहीं है वहां पोस्ट ऑफिस की सुविधाएं पहुंचानी होंगी । दूसरी है पोस्टल एजेंट्स की फ्रैंचाइजी, यानी ऐसे एजेंट्स जिन्हें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचानी होंगी। 


इन आउटलेट्स पर स्टैम्प और स्टेशनरी के सेल करनी होगी। इसके अलावा रजिस्टर्ड आर्टिकल की बुकिंग, स्पीड पोस्ट आर्टिकल और मनी ऑर्डर की बुकिंग करनी होगी। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (पीएलआई) के लिए एक एजेंट के रूप में कार्य करना होगा और इंश्योरेंस पॉलिसी को बेचना होगा। इन सभी पर आपको पोस्ट ऑफिस की ओर से तय किया गया कमीशन दिया जाएगा। फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा और अगर आप का चयन हो जाता है तो एक मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट साइन करना होगा।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अयोध्या : नहाते समय पत्नी को किस करने पर पति की पिटाई

बस्ती : पत्नी और प्रेमी ने बेटी के सामने पिता को काटकर मार डाला, बोरे में भरकर छिपाई लाश