पालिका अध्यक्ष ने प्रशासन को सौंपा राहत सामग्री

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.)। कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा एवं प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल एवं समाजसेवी संतोष शुक्ल द्वारा जिला प्रशासन को राहत सामग्री सौंपी गयी । नगर पालिका ने जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर उप जिलाधिकारी सदर श्रीप्रकाश शुक्ल एवं तहसील के अन्य जिम्मेदार लोग मौजूदगी में राहत सामग्री सौंपी ।  
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल एवं पालिका प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के संकट कालीन दौर में शासन और प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश के अनुसार पूरे प्रदेश के लाॅक डाउन के क्रम में बस्ती की सम्मानित जनता ने भी पूर्ण सहयोग दिया है जो कि सराहनीय है। 



दोनों नेताओं ने आगे कहा कि ऐसे संकट कालीन परिस्थिति में गरीबों और निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में भोजन की समस्या न उत्पन्न हो इसके समाधान हेतु जिला प्रशासन को बड़ी मात्रा में राहत सामग्री उपलब्ध कराना हम सबका पुनीत कर्तव्य है, जिससे गरीबों की सेवा हो सके।   



अंत में पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि नगर पालिका के सफाई कर्मियों और कर्मचारियों द्वारा शहर के पचीसों वार्ड में पूरी तत्परता और तन्मयता से स्वच्छता और सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है , इसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है सफाई कर्मियों का योगदान अतुलनीय है।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला एवं तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर