मोदी ने ब्राजील को दी संजीवनी

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


नई दिल्‍ली। ब्राजील व अमेरिका के राष्‍ट्रपति बोल्‍सानारो ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान हनुमान से की है।  



ब्राजील व अमेरिका में पीएम मोदी का गुणगान किया जा रहा है । ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को हनुमान बताते हुए कोविड-19 के इलाज के लिए भारत से भेजी गई मलेरिया की दवा ‘हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन’ को संजीवनी बूटी बताया है। वहीं अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन मिलने के बाद प्रधानमंत्री को 'महान' कहा है। बता दें कि अब तक 30 देशों ने भारत सरकार से इन दवाओं की मांग कर रहे हैं ।
 हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने इस दवा पर लगे निर्यात से आंशिक तौर पर प्रतिबंध हटा दिया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, सरकार ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन और पैरासिटामोल दवाओं के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को आंशिक तौर से हटा दिया है। मानवीय आधार पर यह फैसला लिया गया है। ये दवाएं उन देशों को भेजी जाएंगी, जिन्हें भारत से मदद की आस है।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार