मो. अकरम पर एफआईआर

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


 बस्ती  (उ.प्र.)। मुंबई से बस्ती दवा लाने के बहाने कई लोगों को मुंबई से लॉक डाउन में बस्ती लाने के मामले से विवादों में घिरे मो. अकरम के खिलाफ पुलिस ने एफ आई दर्ज कियाहै ।     
    पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन और घूमने फिरने से संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर इनके खिलाफ थाना कोतवाली में मुअसं. - 187 / 20 पर भादवि. 188 / 269 / 270 भा.द.सं. व 51B आपदा प्रवन्धन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत कल 20 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया है । इनके ऊपर सदर अस्पताल चौराहे पर घूमने का आरोप है । 



 मोहम्मद अकरम पुत्र अव्दुल रज्जाक ग्राम बल्लीपट्टी थाना कोतवाली जनपद बस्ती हा0मु0 मोहल्ला मुरलीजोत के निवासी हैं । लॉक डाउन - 1 के दौरान इनके ऊपर मुंबई से दवा लाने के बहाने पास बनवाकर करीब डेढ़ दर्जन लोगों को मुंबई से बस्ती पहुंचाने का आरोप भी है । बता दें कि मो. अकरम अबुल खैर ट्रस्ट - 38 के मुतवल्ली और बेगम खैर इण्टर कालेज के प्रबन्धक भी हैं । 
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत