मेडिकल कालेज के नौ वेन्टिलेटर 24 घण्टे में ठीक कराये : डीएम

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया कि मेंडिकल कालेज में 24 घण्टे के भीतर सभी 09 वेन्टीलेटर मेकेनिक बुलाकर स्थापित करा दिये जाये। साथ ही उन्होने वेन्टीलेटर लगवाने में रूचि न लेने के लिए प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण भी तलब किया है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाये।   
  उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के गम्भीर मामलों में साॅस लेने के लिए वेन्टीलेटर की आवश्यकता हो सकती है। यही सोचकर जिलाधिकारी आशुतोंष निरंजन के निर्देश पर सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने व्यक्तिगत प्रयास से 09 वेन्टीलेटर की व्यवस्था किया । वेन्टीलेटर लगाने के लिए गोरखपुर से मेकेनिक भी आ गया, परन्तु मेडिकल कालेज का प्रशासन शासनादेश लेकर खड़ा हो गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि शासन से केवल 04 वेन्टीलेटर लगाने का निर्देश है। 
शाम को अधिकारियों की कोर ग्रुप की बैठक में जब यह मामला जिलाधिकारी के सामने आया तो वे मेडिकल कालेज की नादानी पर खीझ गये। उन्होने कहा कि शासनादेश के अनुसार कम से कम 04 वेन्टीलेटर होना चाहिए परन्तु इसका यह मतलब नही है कि आकस्मिकता में भी यही फाॅर्मूला लागू होगा। यदि हमारे पास 09 वेन्टीलेटर है और इसके लिए समुचित सिलेण्डर भी है, तो शासन का आदेश कही आड़े नही आता है।       
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि उनके स्तर से लगायी गयी डियूटी में किसी प्रकार का परिवर्तन न किया जाय और यदि परिवर्तन करना आवश्यक हो तो उनके सम्मुख कारण सहित पत्रावली पर आदेश लिया जाय। उल्लेखनीय है कि डियूटी बदले जाने से जिला प्रशासन से तैनात अधिकारी और वहाॅ के स्टाफ के साथं सामंजस्य बनाने में कठिनाई हो रही है। 
उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से सम्भावित मरीज जो आइशोलेसन में है को डिस्चार्ज करने के पूर्व सीडीओ को भी सूचित करेंगे। उन्होने एसीएमओ डाॅ0 सीएल कन्नौजिया को निर्देश दिया कि वे मेडिकल कालेज, ओपेक कैली अस्पताल तथा जिला अस्पताल की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करेंगे। 
बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि दवाओं एवं उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता हैं। कोरोना वायरस के मरीजों की चिकित्सा में लगे डाक्टर एवं स्टाफ को अलग होटल में रखा जा रहा है। निजी चिकित्सालयों को कोरोना मरीज की देख-भाल के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें वहाॅ तैनात स्टाफ की सेवाए भी ली जायेंगी। 
बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, एसडीएम सदर श्रीप्रकश शुक्ल, मेडिकल कालेज के सीएमएस डाॅ0 जीएम शुक्ला, डाॅ0 फखरेयार हुसेन, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 सोमेश, डाॅ0 सीएल कन्नौजिया, कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। 
         -  -  -  -  -  -  -  -  -  - 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला एवं तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर