मरीजों की देखभाल के लिए डीएम ने बनाए नोडल अफसर

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उप्र.) । जिला अस्पताल, ओपेक कैली अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज में मरीज रजिस्ट्रेशन, खानपान की व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल बनाते हुए जिम्मेदारी सौंपी है। उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह जिला अस्पताल तथा ओपेक कैली अस्पताल एवं अर्थ एवं संख्या अधिकारी टी०पी० गुप्ता मेडिकल कॉलेज में इसके प्रभारी होंगे।    



    जिलाधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों को भी सहायक बनाया गया है। जिला चिकित्सालय बस्ती में प्रभा शंकर चौबे खंड विकास अधिकारी, नंदेश कुमार गुप्ता सहायक अभियंता नलकूप के साथ 4 राजस्व निरीक्षक, 3-3 उप निरीक्षक एवं कांस्टेबल दो पारियों में तैनात किए गए हैं। ओपेक कैली चिकित्सालय में राजेश कुमार सहायक अभियंता लघु सिंचाई तथा रामरेखा सरोज खंड विकास अधिकारी के साथ राजस्व निरीक्षक एवं 3-3 पुलिसकर्मी दो पारियों में तैनात किए गए हैं। कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए इन अस्पतालों में आने वाले कोरोना के संभावित मरीज उनकी देखरेख, खानपान एवं आने जाने वाले व्यक्तियों के संबंध में समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।     
   उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में रजिस्ट्रेशन डेस्क बोर्ड के लिए अर्थ एवं संख्या अधिकारी टी०पी० गुप्ता तथा उनके कार्यालय सहयोगियों को तैनात किया गया है। मेडिकल कॉलेज में भोजन एवं अन्य व्यवस्था के लिए हरैया के खंड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर को जिम्मेदारी दी गई है। 20 सफाई कर्मियों के साथ सफाई का जिम्मा सहायक विकास अधिकारी अमरेश पाल को दिया गया। संभावित कोरोना मरीजों का सैंपल कलेक्शन एवं जांच के लिए भेजने की जिम्मेदारी युवा कल्याण अधिकारी इंद्रजीत मौर्य को सौंपी गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार