महाविद्यालय में सोशल मीडिया द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
            (अंकुर श्रीवास्तव) 
बस्ती। राजकीय महाविद्यालय रुधौली, बस्ती ने लॉकडाउन के दौरान शिक्षण व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। महाविद्यालय के सभी शिक्षक विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन छात्र -छात्राओं से जुड़े हुए है ताकि विद्यार्थी आगामी परीक्षाओं  की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकें। इसके लिए प्राचार्य डॉ राजेश कुमार शर्मा ने सभी प्राध्यापकों को निर्देशित किया है की वे अपने अपने विषय से सम्बंधित पाठ्यक्रमो के इ-कंटेंट महाविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड करते रहें  और साथ ही साथ पर्याप्त प्रश्न बैंक  विद्यार्थियों को वितरित करते रहें जिससे छात्र-छात्राओं  को अध्ययन में असुविधा का सामना न करना पड़े।     


प्राचार्य  डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने बताया की महाविद्यालय की वेबसाइट पर हिंदी और इतिहास विषय के पीे डी ऍफ़ कंटेंट लगातार अपलोड किए जा रहे है, शेष विषयों  के भी पाठ्यसामग्री जल्द ही अपलोड किये जायेंगे। दूसरी ओर लाकडाउन  के दौरान कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कॉलेज के शिक्षक और छात्र-छात्राओ द्वारा बड़े पैमाने पर प्रयास किये गए है जो अब भी जारी है। स्वयं हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ शैलजा ने अपनी स्वरचित कविताओं से इस मुहिम  को आगे बढ़ाया है जबकि अन्य प्राध्यापकगण विभिन्न माध्यमों से इस दिशा में बेहतर प्रयास कर रहे है। इस दिशा में महाविद्यालय की छात्र -छात्राएं विशेषकर सुषमा सिंह, ज्योति और सिमरन  बी. ए. भाग तीन तथा अजय कुमार और गोरखनाथ बी. ए. भाग दो आदि का प्रयास अत्यंत सराहनीय है  सुषमा सिंह ने अपने  पोस्टर, बैनर व अपील से सभी को काफी प्रभावित किया है ज्योति द्वारा कोरोना पर अपने गीत के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के शिक्षक तथा विद्यार्थीगण कोरोना महामारी के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु भारत सरकार के आरोग्य सेतु ऍप को अधिकाधिक डाउनलोड कराने हेतु भी प्रयासरत है। प्राचार्य की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए एक खुला पत्र लिखा गया है जिसमे विद्यार्थियों से अपील की गयी है की वे निडर होकर अपनी पढाई के साथ साथ इस वैश्विक महामारी से डट कर लड़ने का अह्वान करें और अपने ऊपर किसी प्रकार का कोई तनाव न आने दे। साथ ही साथ अपने इर्द-गिर्द किसी गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद भी करे और ऐसा करने के लिए औरो को प्रेरित भी करें।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. :- 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर