लॉकडाउन में छात्रों को दी जा रही है व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास : अंकित गुप्त

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


 बस्ती  (उ.प्र.) । शासन निर्देशानुसार  सभी जिलों में शैक्षिक प्रक्रिया व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास से छात्रों को जोड़ने की सूचना पर जनपद बस्ती के विभिन्न विद्यालयों में शैक्षिक प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है, जहाँ प्रतिदिन व्हाट्सप वर्चुअल क्लास के माध्यम से छात्रों को उनके विषय से संबंधित अध्याय को प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है । बस्ती में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में भी व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास से विद्यालय के 813 छात्र लगातार समय सारणी अनुसार अपने विषयो के अध्यापकों से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह वर्चुअल क्लास 20 अप्रैल 2020 से लगातार चल रहा है । छात्र अपने घर पर ही रहकर सभी पाठ्यक्रम को  ऑनलाइन समझ कर पूरा कर रहे हैं। उर्मिला एजूकेशन में आनलाईन एजूकेशन का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : -  https://youtu.be/29UMHjTHQEU


उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी बस्ती के कम्प्यूटर अध्यापक अंकित कुमार गुप्ता सहित सभी अध्यापकों ने व्हॉट्सएप वर्चुअल क्लास की शुरुआत कर दी है। जिसमे कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास के अंतर्गत ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से ऑडियो, वीडियो, चित्र आदि के द्वारा शैक्षणिक कार्य प्रारंभ है। 
 बच्चों को उनके विषय से संबंधित गृह कार्य भी दिया जा रहा है और उनको बताया जा रहा है कि आप दिए गए गृह कार्य की पिक्चर क्लिक करके ग्रुप में शेयर करे, जिससे आपके होमवर्क चेक किया जा सके। साथ ही कंप्यूटर अध्यापक अंकित कुमार गुप्ता ने व्हाट्सएप से जुड़े सभी ग्रुप में बच्चों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए लगातार व्हाट्सएप वर्चुअल के सभी ग्रुप में लिंक शेयर करके आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए कहा और आरोग्य सेतु एप के फायदे भी बताया। 
ऑनलाइन संवाद में यह भी कहा कि एप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में सेल्फी क्लिक करके सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजिये, और यह भी कहा कि अब आपका पूर्णतः दायित्व है कि आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी आरोग्य सेतु एप को इंसटाल करने की सलाह दे। जिसमे ग्रुप में बच्चो ने पिक्चर शेयर भी किये। इस ऑनलाइन क्लास की मॉनिटरिंग विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र शुक्ल, प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने ऑनलाइन की।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉन इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची