लॉकडाउन में बेची जा रही अंग्रेजी शराब बरामद , एफआईआर दर्ज

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


 बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान बभनान में दिनदहाड़े मॉडल शॉप के निकट एक व्यक्ति  द्वारा अंग्रेजी शराब बेचे जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है । इसके पास से पुलिस ने अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है ।


उक्त मामले में गौर थाना क्षेत्र के बभनान कस्बे में माॅडल शाप के निकट अंग्रेजी शराब बेच रहे करनपुर थाना छपिया गोण्डा निवासी घनश्याम चौहान उर्फ पिन्टू पुत्र श्यामलाल के विरुद्ध पुलिस ने कल पन्द्रह अप्रैल को मुअसं. - 51 / 2020 आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस ने इस व्यक्ति के पास से 84 शीशी (180 एम.एल. की यानि पव्वा ) व एक गत्ते में सात शीशी (375एम.एल. की यानि अद्धा) अवैध विदेशी शराब बरामद किया है ।   
बताया जा रहा है कि उक्त शराब बेचने वाला व्यक्ति लॉकडाउन के पूर्व मॉडलशाप के पास ही चखना (पीने के समय खाने वाली चीजें) बेचता था । इसके पास से बराबर शराब ब्रांडेड बताई जा रही है । आबकारी निरीक्षक गिरजेश कुमार का कहना है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर बभनान पहुंचकर मॉडल शॉप को सील कर दिया गया है। मॉडल शॉप का अनुज्ञापी लखनऊ में लॉकडाउन में फंसा है। सेल्समैन देवरिया का रहने वाला है। अब सवाल यह है कि मॉडल शॉप पर चखना बेचने वाले को इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहाँ से मिली ?
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची