लॉकडाउन में बस्ती शहर तक पहुंची कच्ची शराब सहित दो धराए 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
(दीपक मौर्य) बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए चल रहे लॉकडाउन पार्ट - 2 में भी फिलहाल बस्ती में कोई रियायत नहीं है । अति आवश्यक सुविधाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बन्द हैं । ऐसी दशा में नाजायज कच्ची शराब की सप्लाई शहर तक पहुंच जाना चिन्ता का विषय है । हालांकि पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है , लेकिन लॉकडाउन के कारण तमाम पाबन्दियों के बीच जिले के सुदूरवर्ती स्थानों से चलकर कच्ची शराब का शहर तक पहुंचना चिन्ता का विषय है ।
  स्थानीय शहर के कन्टोनमेन्ट एरिया में शामिल मोहल्ला माली टोला में गांधी नगर चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार शाही ने कल चौबीस अप्रैल को एक प्लास्टिक के जरीकेन में पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की । जिन दो व्यक्तियों को शराब के साथ पकड़ा गया है , वे दोनों शहर के ही रहने वाले हैं । मोहल्ले में इनके द्वारा भीड़ लगाये जाने के कारण ये पकड़ में आ गये । पकड़ा गया रामनाथ पुत्र स्व. काशी पिकौरा दत्तूराय एवं मुहम्मद इसहाक उर्फ चन्दू पुत्र मो. युनूस मालीटोला का निवासी है । इन दोनों के विरूद्ध बस्ती कोतवाली में मुअसं. 202 / 2020 पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 एवं भादवि. की धारा 188 / 269 / 270 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51बी के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । पुलिस ने इन दोनों के पास से एक झोले में रखे प्लास्टिक के जरीकेन में पांच लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है । इनके खिलाफ कोरोना वायरस कोविड - 19 के संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाकडाउन एवं दप्रसं. की धारा 144 के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है ।       
बता दें कि कि वैसे तो जिले के सुदूरवर्ती तराई इलाकों में कच्ची शराब का धन्धा किया जाता है , जिसे पुलिस एवं आबकारी विभाग अक्सर तहस नहस भी करता रहता है । इसके बावजूद भी मुख्य शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्र में कच्ची शराब की पहुंच आम अवाम के साथ साथ पुलिस के लिए भी एक गम्भीर चिन्ता का विषय है । जिले में सभी शराब और बीयर की भी दुकानें पूरी तरह बन्द हैं । ऐसे में शराबियों की बढ़ी हुई शराब की जरूरतों के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबारियों ने बहुत ही शातिराना तरीके से शहर को निशाना बनाना शुरू कर दिया है ।
      ➖    ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार