क्वरंटाईन सेन्टर से 18 फरार 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
सोनभद्र । यूपी में बाहरी राज्यों से आए लोगों और मजदूरों के लिए बनाए गए क्वारंटीन सेंटर से लगातार भागने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के सोनभद्र जिले से आया है जहां राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के संत कीनाराम महाविद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर से झारखंड के 18 लोग फरार हो गए। जांच में सामने आया कि पांच दिन पहले सत्रह अप्रैल को ही सभी फरार हो चुके थे।


इस बात का खुलासा एसडीएम सदर और सीओ सिटी की क्वारंटीन सेंटर में की गई जांच में हुआ। पता चला कि सभी पांच दिन पहले से फरार हैं। सभी फरार होने वाले लोगों के साथ ही सेंटर के नोडल प्रभारियों के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। एसडीएम सदर यमुनाधर चौहान और सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी ने क्वारंटीन सेंटर संत कीनाराम महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पता चला कि वहां से 18 लोग लापता हैं। उनका कोई अता-पता नहीं है। एसडीएम सदर ने इसकी सूचना एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह को दी। बताया कि केंद्र के नोडल अफसर पीडब्लूडी के अवर अभियंता भरत यादव और अन्य सह कर्मियों ने पूछताछ में बताया कि 17 अप्रैल की रात महाविद्यालय की दीवार फांद कर 18 लोग फरार हो गए।
उस दिन केंद्र पर नोडल अधिकारी के तौर पर पीडब्लूडी के अवर अभियंता प्रेम शंकर की ड्यूटी थी। प्रेम शंकर के खिलाफ इससे पहले भी ड्यूटी पर उपस्थित न होने की बात सामने आ चुकी है। इस पर एडीएम ने नोडल अधिकारी की ओर से लोगों के फरार होने की सूचना न देने और लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज कराने का निर्देश एसडीएम सदर को दिया। एसडीएम सदर ने बताया कि सभी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया गया है।
फरार होने वालों में झारखंड के गढ़वा जिले के चननी के सुनील बैठा, जितेन्द्र कुमार मेहता, करन सोनी, उपेन्द्र कुमार मेहता, विक्की सोनी, विकेश कुमार, सोनू बैठा और रंजीत सोनी शामिल हैं। झारखंड के गढ़वा के अमरोहा के छोटू साह, मिर्जापुर के लालगंज के डसरी खम्हरिया के दिलीप और राहुल, मिर्जापुर के बरकछा के महेंद्र और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी के मुरारी, छोटेलाल, बबुआ, राजेश कुमार, मूलाराम और अरविंद शामिल हैं।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर