कोरोना से जंग में देश के दस दानवीर 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
नई दिल्ली । कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित PM-CARES फंड में बीते एक सप्ताह में ही 6,500 करोड़ रुपये तक की रकम जमा हुई है। रतन टाटा, मुकेश अंबानी से लेकर राधाकिशन दमानी तक ने इसमें बड़ा योगदान दिया है। ये हैं फंड में दान करने वाले टॉप 10 दिग्गज : - 
रतन टाटा : -  मुश्किल समय में हमेशा देश के साथ खड़े रहने के लिए मशहूर रहे रतन टाटा के नेतृत्व वाले टाटा समूह ने इस संकट के दौर में PM-CARES फंड में 1,500 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है। टाटा ट्रस्ट की ओर से 1,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जबकि टाटा ग्रुप की ओर से 500 करोड़ रुपये डोनेट किए गए हैं ।      



मुकेश अंबानी : -  दिग्गज कारोबारी समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पीएम केयर्स फंड में 500 करो़ड़ रुपये डोनेट किए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात के सीएम रिलीफ फंड में 5 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। यही नहीं मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले ग्रुप ने 100 बेड का अस्पताल भी कोरोना से इलाज के लिए तैयार किया है।
बिड़ला समूह ने दिए 400 करोड़ : -  आदित्य बिड़ला ग्रुप ने 400 करोड़ रुपये की रकम जमा की है। कुल 500 करोड़ रुपये की पूंजी ग्रुप की ओर से डोनेट की गई है।
दमानी ने दान किए 100 करोड़ : -  रिटेल सेक्टर के दिग्गज कारोबारी और डी-मार्ट के मुखिया राधाकिशन दमानी ने PM-CARES फंड में 100 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कई राज्यों के रिलीफ फंड में भी उन्होंने 55 करोड़ देने का फैसला लिया है।
अडानी ग्रुप भी आया आगे : -  अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी ने 100 करोड़ रुपये डोनेट करने का फैसला लिया है। इसके अलावा गुजरात सरकार के रिलीफ फंड में उन्होंने 5 करोड़ और महाराष्ट्र सरकार के फंड में 1 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं।
सज्जन जिंदल : -  जिंदल स्टील के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने सरकारी के इस फंड में 100 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं।
BCCI ने दिए 51 करोड़ : - कारोबारी जगत के अलावा दुनिया की सबसे अमीर खेल संस्थाओं में से एक बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपये PM-CARES फंड में देने का फैसला लिया है। बीसीसीआई ने कहा कि वह हर संकट में देश के साथ है।
कोटक महिंद्रा समूह ने दिए 25 करोड़ : -  कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और दिग्गज बैंकर उदय कोटक ने भी फंड में 25 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया है। इसके अलावा बैंक ने 25 करोड़ रुपये अतिरिक्त अपनी ओर से डोनेट किए हैं।
व्यक्तिगत दानियों में अव्वल अक्षय कुमार : -  दिग्गज कारोबारी समूहों के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये की रकम दी है। किसी कारोबारी ग्रुप से इतर वह अकेली ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने इतना बड़ा दान किया है।
T-सीरीज ने दिए 11 करोड़ : -  टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने इस फंड में 11 करोड़ रुपये की रकम जमा किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हम जितना सहयोग कर सकते हैं, उतना करें।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर