कोरोना से जंग में दारूल उलूम बस्ती की अपील - देखें वीडियो

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । दारुल उलूम बस्ती के मुफ़्ती मोहम्मद अहमद कासमी ने लोगों से स्वास्थ्य मोहकमे की हिदायत पर मुकम्मल अमल करने की अपील की है। घरों में रहें। किसी के लिए तकलीफ का सबब ना बनें।   


उन्होंने कहा की पैग़म्बर ने सेहत की हिफाज़त के लिए सभी एहतियाती तदबीर अपनानें की हिदायत फरमाई है। जनाब कासमी का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/540VbxhVQk0



उन्होंने इस्लाम की बुनियादी हिदायत पर जोर देते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की । मो. अहमद कासमी ने कहा कि अल्लाह की नाराजगी से बचने के लिए किसी भी तरह के ज़ुल्म से बचे। पड़ोसी का खास खयाल रखें। लोगों को चाहिए की कोरोना बीमारी से मिल कर जंग जारी रखें, इसे मज़हबी रंग ना दिया जाए। यह मुसीबत पूरी दुनिया और सारी मानवता के लिए है। घर में रहकर इबादत करें और ज़्यादा से ज़्यादा सदका व खैरात करें।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत