कोरोना से दो दो हाथ करने को तैयार कुदरहा सीएचसी

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


कोरोना मरीजों के इलाज को तैयार हुआ सीएचसी कुदरहा , अस्पताल स्टॉफ प्रशिक्षित , सीएचसी मुंडेरवा में पहले से रखे जा रहे हैं मरीज (सज्जाद रिजवी)
बस्ती (उ.प्र.) । तीस बेड के सीएचसी कुदरहा को कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया गया है। यहां तैनात मेडिकल स्टॉफ को इलाज के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सीएचसी मुंडेरवा को पहले ही लेवल - 1 का अस्पताल बनाकर वहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना से दो दो हाथ करने लिए सीएचसी कुदरहा तैयार हो गया है ।



शासन के निर्देश पर सामान्य कोरोना मरीजों को लेवल- 1 अस्पतालों में रखा जाएगा। गंभीर मरीजों को लेवल- 2 व 3 के अस्पताल में रेफर किया जाएगा, जहां वेंटिलेटर सहित अन्य अत्याधुनिक सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह सुविधाएं मेडिकल कॉलेज कैली में मुहैया कराई जा रही हैं।  



ज़िले में सीएचसी मुंडेरवा के अलावा तीनों मिनी पीआईसीयू कुदरहा, हर्रैया व गौर सीएचसी को लेवल - 1 के अस्पताल में कन्वर्ट किया जाना है। 
अस्पताल स्टॉफ को किया जा रहा प्रशिक्षित
सीएचसी कुदरहा में तैनात सभी मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल सहित सभी कर्मियों को एनएमटीसी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक डॉ. आफताब रज़ा ने बताया की प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य इलाज की गाइड लाइन की जानकारी देनी है। इसके बाद स्टॉफ खुद को सुरक्षित रखकर इलाज कर सकते हैं।
ज़िले में अब तक नौ कोरोना मरीज 
ज़िले में कुल नौ लोग कोरोना पॉज़िटिव निकल चुके हैं। यह सभी तुरकहिया निवासी कोरोना पॉज़िटिव मृतक हसनैन के करीबी बताए जाते हैं। अब तक 195 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिसमे से 171 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। 
बरतें सावधानी : - 
बार-बार साबुन और पानी से 20 से 25 सेकण्ड तक हाथ धोएं
घर से निकलने पर मुंह और नाक को मास्क या कपड़े से ढकें
किसी भी व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनाये रखें
विशेष परिस्थितियों में संपर्क करें : -
किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर टोल फ्री नम्बर -1800-180-5145 पर या 0522-2230006, 0522-2230009 0522-2616482 पर संपर्क कर सकते हैं ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो.न.  : -  9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत