कोरोना की स्थितियां समझें और दुकानें बन्द रखें व्यापारी : अमरमणि 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती  (उ.प्र.) । केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गृह मंत्रालय के आदेश को देखते व्यापारियों को दुकानें खोलने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए , न ही अति उत्साह में आकर कोई कदम उठाने की आवश्यकता है ।  



वरिष्ठ व्यापारी नेता अमरमणि पाण्डेय ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए व्यापारियों के भ्रम को दूर करते हुए कहा कि केन्द्र का दुकानें खोलने का आदेश राज्यों द्वारा सम्यक विचारोपरांत लिये गये निर्णय के बाद सम्बन्धित जिलों की स्थितियों के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा लिये गये निर्णय के पश्चात ही लागू हो सकेगा । जो संक्रमण की स्थितियों के मद्देनजर जरूरी भी है । उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के आदेश से यह स्पष्ट है कि मॉल्स और बड़ी बाजारें नहीं खुलेंगी और ई कामर्स कम्पनियों को व्यापार की छूट नहीं होगी ।
अमरमणि पाण्डेय ने व्यापारियों से कोरोना  (COVID - 9) के प्रभाव को देखते हुए अभी दुकानें खोलने का विचार न रखने की अपील की । व्यापारी नेता ने कहा कि इस समय सबसे महत्वपूर्ण कार्य लॉकडाउन का पालन करते हुए धैर्य के साथ अपने घरों में रहना ही है । उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में देश , समाज और खुद की सुरक्षा को देखते हुए कोरोना वायरस को मात देना है । ऐसा तभी हो सकेगा , जब सभी नागरिक कोरोना योद्धा बनकर धैर्य का परिचय दें और शासन - प्रशासन के दिशा - निर्देशों का कड़ाई से पालन भी करें । 
हाल ही में व्यापारी नेता ने ऑनलाइन व्यापार के मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए सामान्य व्यापारियों के प्रति अपनी चिन्ता व्यक्त की थी । श्री पाण्डेय ने आम अवाम से अधिक से अधिक घरों में ही रहने और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक - दूसरे के सुरक्षित जीवन की वचनबद्धता के साथ अडिग रहने का आग्रह किया है ।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर