कल से नहीं खुलेगी कोई दुकान : डीएम

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती  (उप्र) । कोरोना  (COVID - 19) के मद्देनजर पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के साथ ही बस्ती में अभी तक दोपहर दो बजे तक खुल रही जरूरी चीजों की दुकानों को अब पूर्ण रूप से बन्द कर दिया गया है ।  



   उक्त आदेश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जारी किये हैं। उन्होंने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि अभी तक शहरी क्षेत्र में हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अलावा दवाएं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दो बजे तक खुलती थीं । इससे लोग दुकानों पर जाकर खरीददारी किया करते थे । कोरोना नोवल वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तत्काल प्रभाव से नगरीय क्षेत्र की दुकानों को हॉटस्पॉट एरिया की तरह ही बन्द कर दिया गया है ।   



डीएम श्री निरंजन ने बताया कि कि नागरिकों को सुविधाएं अब यही चिन्हित दुकानदार होम डिलीवरी के माध्यम से देंगे । जनता को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रवार दुकानों को खोलने और घर घर सामान पहुंचाने के लिए पूर्व में अधिकृत किया गया था । अब इन दुकानों पर ग्राहकों को आने के बजाय दुकानदार घर पर ही सामान पहुंचाएंगे । 
          ➖    ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर