जमोहरा के 83 परिवारों का होगा कोरोना टेस्ट

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । कोरोना वायरस के कारण हाॅटस्पाट किए गये साॅउघाट ब्लाक के जमोहरा गांव में लगभग 83 घरों में कोरेनटाइन किए गए सभी लोगों का स्वाब परीक्षण की व्यवस्था की गई है। गाॅव के बाहर बागीचे में स्वाब टेस्ट चैम्बर स्थापित किया गया है। डिप्टी सीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसेन तथा डाॅ0 सीके वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी लोगों को गले का लार लेकर टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। 
  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रेाका ने जाॅच स्थल पर पहुचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी 83 परिवारों के प्रत्येक सदस्य का फार्म भरवाया जाय तथा उनका स्वाब परीक्षण कराया जाय। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क तथा सेनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय।
  डिप्टी सीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसेन ने बताया कि सभी का सैम्पल लेकर जाॅच के लिए भेजा जायेंगा। उल्लेखनीय है कि यहाॅ पर कुल 09 जमाती आये थे। गाॅव में स्थित मस्जिद में ठहरे थे तथा घर-घर जाकर धर्म का प्रचार किया था और इस दौरान वे परिवार के सदस्यों से मिले थे। इस लिए सबका टेस्ट कराया जाना आवश्यक है।  



  जमोहरा गाॅव के बागीचे में स्टील फ्रेम मे जड़ित एक चैम्बर बनाया गया है, जिसके बाहर पाईप और पाईप में लगा हुआ ग्लब्स से स्थापित है।   लैबटेक्नीसियन चैम्बर में खड़े होकर इसी पाईप एवं ग्लब्स में हाथ डालकर सामने कुर्सी पर बैठे व्यक्ति का गले में पाईप डालकर लार का सैम्पल लेता है। बाहर खड़ा मेडिकल स्टाफ उसके द्वारा लिया गया सैम्पल सुरक्षित करते हुऐ आइस बैग में रखता जाता है। इस जाॅच के दौरान एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, तहसीलदार पवन जायसवाल, बीडीओ मंजू त्रिवेदी, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
          -  -  -  -  -  -  -  -  -  - 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर