जमातियों को चेतावनी
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
(विशाल मोदी)
संतकबीरनगर । जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने जनपद में छिपे मरकज दिल्ली या अन्य स्थानो से आये जमातियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह स्वंय आ जायं , अन्यथा प्रशासन द्वारा खोजे जाने या किसी के माध्यम से उनके पाये जाने पर उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने बताया कि जमातियो के साथ ही उनकी बात छुपाने वाले परिजनो एवं अन्य व्यक्तियो का भी संलिप्तता माना जायेगा ।
इसके लिए पकड़े गए जामातियो की काॅल डिटेल में जो-जो व्यक्ति उनके निकटतम / घनिष्ठ पाये जायेंगे , उन सबको भी षड़यन्त्र का अंग माना जायेगा। ऐसे मामलों उनके विरूद्व मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628