हॉटस्पॉट क्षेत्रों में व्यवस्था दुरूस्त : डीएम

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोविड-19 महामारी से बचाव व रोकथाम हेतु जनपद के हाॅटस्पाट घोषित 04 क्षेत्रों तुरकहिया, मिल्लत नगर, गिदही खुर्द तथा जमोहरा में आगामी रमजान त्यौहार के दृष्टिगत आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर व्यवस्थाए सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। 



   उन्होंने डाक विभाग को निर्देश दिया है कि हाॅटस्पाट क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों को माइक्रो एटीएम द्वारा घर-घर जाकर रूपया आहरित कराये। निर्देश के अनुपालन में अभी तक 3637 व्यक्तियों द्वारा रू0 6191760.00 आहरित किया गया है। इस कार्य में कुल 185 डाकिए लगाये गये है। हाॅटस्पाट क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा 04 आटा पीसने वाली चक्की संचालित करायी गयी है। 04 वाहनों के माध्यम से प्रत्येक घर से गेहॅू प्राप्त कर आटा पीसने के पश्चात घर-घर पहुॅचाया जा रहा है।             
   उन्होने बताया है कि हाॅटस्पाट क्षेत्रों में घरेलू गैस की होम डिलेवरी करायी जा रही है। दिनाॅक 19 अप्रैल 2020 तक 427 गैस सिलेण्डर घर-घर पहुॅचाया गया है। प्रतिबन्धित क्षेत्रों में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारको को प्रत्येक यूनिट पर 05 किलोग्राम निःशुल्क चावल की होम डिलेवरी करायी जा रही है। अन्य सामान जैसे टूथ पेस्ट, ब्रस, साबुन, सेम्पू, सौन्दर्य प्रसाधन सामाग्री, सर्फ, ब्लेड/रेजर, ओट्स, कार्नपलेक्स, दलिया, विस्कुट, नमकीन, तेल, रिफाइण्ड, धी, बेसन, चना, नमक, मसाला पैकेट, सब्जी सहित अन्य आवश्यक सामानों की आपूर्ति की जा रही है। 
         उन्होने आमजन मानस से अपील किया है कि हाॅटस्पाट क्षेत्र के निवासी किसी भी प्रकार के भ्रम का शिकार न हो तथा लाकडाउन का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें, ताकि भयंकर महामारी करोना से जंग जीता जा सके। 
           -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर