हेल्थ वर्कर के मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.) ।  जिला अस्पताल में कार्यरत वार्ड महिला को घर में न घुसने देने पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने मकान मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है ।        



कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के तहत कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को पूरा संरक्षण देते हुए जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि उनके साथ किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। आज शाम को जिला अस्पताल में कोरेंटाइन वार्ड एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को देखने पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को वार्ड महिला मानवी ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि मकान मालिक उसको अपने घर में घुसने नहीं दे रहे हैं। इसके कारण उसको रहने की समस्या हो गई है।
जिलाधिकारी ने ऐसे सभी मकान मालिकों को चेताया है कि वह कोरोना वायरस से लड़ रहे अधिकारी कर्मचारियों को पूरा सहयोग तथा सुनिश्चित करें कि उनको किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मकान मालिक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करके कार्यवाही करने का निर्देश दिया और वार्ड महिला को आश्वस्त किया कि उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन जनपदवासियों से अपील किया है कि वे कोरोना वायरस के मरीजों की देखभाल कर रहे, अधिकारी कर्मचारियों को पूरा सहयोग प्रदान करें। इस संकट की घड़ी में जो लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनके प्रति नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए सहयोगात्मक रुख अपनाएं।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के सीएमएस को निर्देश दिया है कि वे अपने सभी कोरेंटाइन वार्ड को साफ एवं स्वच्छ रखें । जो लोग हसनैन के जनाजे में गए थे उनको चिन्हित करके 14 दिन के लिए कोरेंटाइन में रखा जाएगा। उनके लिए 24 घंटे डॉक्टर एवं स्टाफ की ड्यिूटी भी लगा दे। ड्यिूटी में लगे सभी स्टाफ को सुरक्षा मानक के अनुसार मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, दस्ताना भी उपलब्ध करा दें।
            -   -   -   -   -   -   -   -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : -  9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर