हाई हुआ संतकबीरनगर का कोरोना पारा, एक साथ 19 कोरोना पाजिटिव, कुल 21 संक्रमित

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


(रीतेेेेश श्रीवास्तव) संतकबीरनगर (उ.प्र.) । जिले में अब तक शांत चल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण ने एकाएक पांव पसार लिया है । आज एक ही परिवार के यहां उन्नीस कोरोना पाजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया है । अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बाईस हो गयी है । यहां बखिरा के तिलाठी निवासी 23 अप्रैल को मुम्बई से पैदल आया एक युवक शामिल है । मगहर के साथ ही इस गांव को भी सील कर दिया गया है । 
  बता दें कि मगहर के शेरपुर रेहरवा निवासी कोरोना संक्रमित असदुल्लाह के परिवार के 19 सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं । जबकि बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाठी में भी एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है । इस प्रकार जिले में कोरोना के कुल इक्कीस मरीजों के मिलने से हड़कम्प मच गया है । बस्ती मंडल का यह दूसरा सबसे प्रभावित जिला हो गया है ।                


असदुल्लाह के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट 23 अप्रैल को आ चुकी थी । उसी दिन उसके परिवार के 29 सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे , जिसमें से 19 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है । इस सूचना पर देर रात ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता  प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ मगहर पहुँच गए और पूरे मगहर कस्बे को सील कर दिया गया है । नगर पंचायत को सेनेटाइज किया गया है । मगहर कस्बे में किसी को बाहर आने जाने की  इजाजत नहीं है । सभी संक्रमितों को  आइसोलेशन में रखा गया है ।     


इसी के साथ बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाठी में भी रोशन पुत्र राजेन्द्र नामक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है । यह युवक 23 अप्रैल को सुबह मुम्बई से पैदल आया था । पीड़ित पहले लखनऊ में ड्राइवर का काम करता था । कुछ दिन पहले मुम्बई चला गया था । जिसकी जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव पाई गई है । इसके परिवार के 9 सदस्यों को रात में ही जिला अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया गया है । तिलाठी गाँव को भी शनिवार को सुबह चार बजे बैरिकटिंग करके सील कर दिया गया । इस तरह जिले में कुल मिलाकर कोरोना पाजिटिव की संख्या इक्कीस हो गई है ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत