घर पर पुष्टाहार देंगी आंगनवाड़ी : सावित्री

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए देश में लॉक डाउन है। ऐसे में आंगनबाड़ी केन्द्रों की सभी गतिविधियाँ ठ़प हैं। इसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और अन्य कर्मचारियों को लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों और शहरों से गाँव लौटे लोगों की पहचान आदि के कार्यों में लगाया गया है। अब इसके साथ ही बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने एक नई पहल करते हुए लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुँचाने का निर्देश जिलों को दिया है।           


यह जानकारी देते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा उनको ज्यादा रहता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। ऐसे में लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। जरूरी है कि इस कार्य से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भी सतर्कता बरतें और लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने को प्रेरित करें। इसके लिए जरूरी है कि पुष्टाहार प्राप्त करने वाले लाभार्थी या उनके परिजनों के हस्ताक्षर अवश्य लिए जाएँ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर पोषाहार के वितरण के सम्बन्ध में केंद्रवार 10, 13 और 16 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी है। इस सम्बन्ध में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रवार एक रोस्टर जारी किया जायगा।


    जानिये क्या सावधानी बरतनी है


एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाये रखें। खांसते-छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। टीश्यू पेपर को बंद डस्टबिन में ही फेंकें। कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर संपर्क करें । केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं। लॉक डाउन का पालन करें और घर पर ही रहें। न ही किसी के घर जाएँ और न ही किसी को अपने घर पर आमंत्रित करें ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर