एसडीएम की गाड़ी से एक्सीडेंट : बाप बेटे की हालत नाजुक , लखनऊ रेफर

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उप्र) । जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के पाऊँ बाजार में बैंक से पैसा निकालने जा रहे पिता पुत्र सड़क हादसे में एसडीएम की गाड़ी से ग॔भीर रूप से घायल हो गये हैं । गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय से दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है । 



    खबर के मुताबिक घटना आज दोपहर करीब एक बजे की है । बताया जा रहा है कि दुर्घटना एसडीएम सदर की गाड़ी से हुआ है । हादसा उस वक्त हुआ जब बाईक सवार पिता - पुत्र बैंक जा रहे थे । वे पाऊँ बाजार पहुंचे ही थे कि कुदरहा की तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों का काफिला आ रहा था । इसी बीच बाइक सवार एसडीएम की गाड़ी के चपेट में आ गये । उन्हें अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय बस्ती मेें भर्ती कराया था । जिला चिकित्सालय में कुछ देर इलाज के पश्चात स्थिति में सुधार नहीं होता देख डाक्टरों ने दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया । अवध नारायण मिश्र ने बताया कि एक्सीडेंट एसडीएम की गाड़ी से होना बताया गया है , जिसमें करीब सत्तर वर्षीय बड़े भाई राम वृक्ष और उनका करीब 42 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र तुरन्त बेहोश हो गये थे । बुजुर्ग को करीब छ: बजे शाम को हल्की चेतना आयी है । लेकिन बेटा लगातार बेहोश है । 


दुर्घटना में घायल राम वृक्ष मिश्र और इनका पुत्र राजेन्द्र नाथ मिश्र साथ थे। ये कलवारी थाना क्षेत्र के सुअरहा गांव के निवासी हैं । राम वृक्ष मिश्र हंसराज लाल इण्टर कालेज गनेशपुर के प्रधानाचार्य अवध नारायण मिश्र के बड़े भाई हैं । दोनों को 108 एम्बुलेंस से लखनऊ भेजा गया है । समाचार लिखे जाने तक पिता - पुत्र की स्थिति गम्भीर बनी हुई है ।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर