डीएम ने बताई हसनैन के मौत की वजह

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । बस्ती शहर के तुरकहिया निवासी हसनैन की मृत्यु के बाद आई उसकी कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद पूरे मुहल्ले को सील करके उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर उनकी जांच कराई जा रही है । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज उसे कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी देते हुए बताया कि वह अस्थमा का पुराना मरीज भी था । 
      जिलाधिकारी ने आज इस सम्बन्ध में मीडिया को विस्तृत जानकारी देते हुए जनमानस से बेवजह परेशान न होने और पैनिक न करने की अपील की । वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/6A4e35_alrQ
   आशुतोष निरंजन ने बताया कि उक्त के सम्पर्क के कुछ लोगों को क्वरंटाईन कर दिया है । बाकी की तलाश की जा रही है । उन्होंने नागरिकों से इसे लेकर चिन्तित न होने की अपील करते हुए कहा कि वह पहले से अस्थमा व दूसरी बीमारियों से ग्रस्त था, जिसके कारण उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता  ( imunity power ) कम हो गयी थी । परिणामस्वरूप वह कोरोना की जद में आ गया और मौत के ठण्डे पंजों ने उसे जकड़ लिया ।      



     बता दें कि उसे 28 मार्च को उसे जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया था और 29 मार्च रविवार को उसे बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया । वहां उपचार के दौरान सोमवार 30 मार्च को उसकी मौत हो गयी । गोरखपुर में भी उसका ईलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ को क्वरंटाईन कर दिया गया है ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार