डीएम एसपी ने किया शहर का भ्रमण, दिया निर्देश

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का निरीक्षण किया। उन्होने डियूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को इसका कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। उन्होने शास्त्री चैराहा, मालवीय रोड, रेलवे स्टेशन, महिला थाना, रौता चैराहा आदि स्थानों का भ्रमण किया। 



उन्होने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। भीड़ लगाने से कोरोना वायरस के फैलने की सम्भावना अधिक रहती है। इससे बचने के लिए आवश्यक है कि आदमी घर से बाहर न निकले तथा घर में रहने के दौरान भी घर का प्रत्येक सदस्य एक मीटर की दूरी का मानक मेन्टेन करें। 
उन्होने कहा है कि लाकडाउन के दौरान सर्दी, जुखाम या बुखार होने पर जिला अस्पताल, ओपेक कैली अस्पताल तथा मेडिकल कालेज में सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम 05542-287774 पर भी सूचित कर सकते है। उनको वाहन द्वारा हास्पिटल पहुॅचाया जायेंगा। जनपद में दवा की दुकाने खुली है तथा यह सुक्षाव दिया जाता है कि दोपहर में 01.00 बजे से 04.00 बजे तक दवा ले सकते है। 
उन्होने कहा कि लाकडाउन के दौरान न किसी के घर जाय और न ही किसी को अपने घर आमंत्रित करें। सभी आवश्यक वस्तुओ के लिए किराना की दुकानों का रजिस्ट्रेेेेेशन किया गया है, फोन करके वहाॅ से सामान मंगा सकते है। 
उन्होने कहा कि एक-दुसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोकर तथा सेनिटाइजर का उपयोग करके हम कोरोना वायरस से बच सकते है। कोरोना वायरस से बचाव ही एक मात्र तरीका है। लाकडाउन का पूरी तरह पाल करके हम कोरेाना वायरस से जंग जीत सकते है। 
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तहसील सदर पहुॅचकर वहाॅ संचालित कंट्रोल रूम तथा सामुदायिक रसोई घर का निरिक्षण किया। यहाॅ के कंट्रोल रूम नम्बर 05542-245093 है। इस नम्बर पर फोन करके खाद्यान या भोजन की समस्या बताई जा सकती है। संबंधित लेखपाल द्वारा इस संबंध में कार्य किये जा रहे हैं ।  



सामुदायिक रसोई घर में खाना पकते हुए अधिकारियों ने देखा। उन्होने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। खाना बनाने में लगे हुए व्यक्तियों को नियमित मास्क लगाने तथा हाथों को धोते रहने का उन्होने निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी सदर श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहसील क्षेत्र में बनाये गये 06 आश्रय केन्द्र तथा अन्य स्थानों के लिए खाना बनाकर यहाॅ से भेजवाया जा रहा है। 
      -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर