दवा प्रतिनिधियों पर फील्ड में उतरने का दबाव न बनायें दवा कम्पनियां- विष्णु   

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती। शहर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी विष्णु प्रताप सिंह ने दवा कम्पनियों को आड़े हाथ लेते हुए चेतावनी दिया कि वह  अपने दवा प्रतिनिधियों पर अनावश्यक दबाव न बनाये। श्री सिंह ने बताया कि लाक डाउन के दौरान कई दवा प्रतिनिधियों से टेलीफोनिक बातचीत के दौरान यह बात सामने आ रही है कि कुछ कम्पनियां अपने दवा प्रतिनिधियों को फील्ड में उतरने के लिए मजबूर कर रही एवं सेल तथा सैलरी के लिये अनावश्यक दबाव बना रही हैं।  



  विष्णु प्रताप सिंह ने कहा कि कम्पनियों का कहना है कि दवा आवश्यक सेवाओं में है तो दवा सप्लाई के बहाने आप फील्ड में जाइये और इसके लिए कम्पनियां पास भी देने की तैयारी कर चुकी हैं शायद उन्हें कोरोना महामारी की गंभीरता का ख्याल नही है। श्री सिंह ने कहा कि जहाँ एक तरफ देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के समस्त डाक्टर, पुलिस, प्रशासन अपने जान की परवाह न कर मरीजो की सेवा और लाकडाउन के नियमों को पूरी तरह पालन कराने के लिए कृतसंकल्पित है। ऐसे में निजी स्वार्थ और व्यवसायिक लालसा के लिए अपने दवा प्रतिनिधियों के जान को जोखिम में डालना बेहद खेदजनक और नियमों का उलंघन करने वाला है।  श्री सिंह ने प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से अपील की ऐसे मामले संज्ञान में लिये जाय और कम्पनी के द्वारा ऐसे किसी भी अनावश्यक दबाव और पास को निरस्त करने के लिए प्रशासन के जिम्मेदार लोग आगे आयें। आज कोरोना एक ऐसी वैश्विक महामारी बन चुकी है कि सोशल डिसटेंसिग के अलावा दूसरा कोई भी उपाय अभी नहीं दिख रहा है अतः इसलिए उन्होने दवा प्रतिनिधियों से घर पर ही रहने की अपील की है और साथ ही अनुरोध भी किया है कि अगर कोई भी कम्पनी ऐसा कोई दबाव बनाती है तनख्वाह देने के लिए मना करती है या फील्ड में उतरने के लिए किसी तरह के पास की बात करती है तो तत्काल इसकी जानकारी उन्हें उपलब्ध कराये ताकि अपने दवा प्रतिनिधि भाइयों के हितो और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके। उन्होने जनसाधारण से भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने मास्क का इस्तेमाल करने और अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप को इंस्टाल करने का आग्रह किया।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर