चूक : क्वरंटाईन वृद्ध की मौत, कीड़े पड़ चुकी लाश मिली

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बाराबंकी  (उ.प्र.) । जिले में गुजरात से आये एक वयोवृद्ध की क्वरंटाईन की स्थिति में दर्दनाक मौत हो गयी और किसी को पता भी नहीं चला । दुर्गन्ध उठने पर देखने पर पता चला कि उनकी मृत्यु तो हो ही गयी थी , कीड़े भी बजबजा रहे थे । इस पर सीएमओ का कहना है कि इनके अन्दर कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे । एहतियात के तौर पर क्वरंटाईन किया गया था । अब सेम्पलिंग कराकर जांच कराई जा रही है । जो एक बड़ी चूक है । क्वरंटाईन किये जाने के साथ ही जांच हो गयी होती , तो शायद यह दुर्दशा नहीं होती । 
   गांव की आशा बहू के अनुसार वह 22 मार्च को क्वरंटाइन किये जाते वक्त गयी थी । उसके बाद वह 4 अप्रैल को घर के दरवाजे पर नोटिस चस्पा करने गयी थी । इस दौरान उन्हें किसी अनहोनी की भनक भी नहीं थी । यह वृद्ध अकेले घर में रहते थे और इनकी उम्र लगभग 82 वर्ष थी । वह अपना खाना भी खुद ही बनाते थे । आशंका व्यक्त की जा रही है कि उनकी मृत्यु करीब 4-5 दिन पहले हुई होगी ।
स्थानीय महिला ग्राम प्रधान के पति महेन्द्र वर्मा ने बताया कि मृतक अपने पौत्र के साथ गुजरात से गांव आये थे । यह अपना खाना खुद बनाते थे और एक अप्रैल को उनके यहां से राशन भी लेकर गए थे। वह दमा के मरीज बताए जा रहे हैं । प्रधान पति महेन्द्र वर्मा कहते है कि वह पिछले कई दिनों से दूसरे कामों में उलझे हुए थे , इसी कारण इस वृद्ध की ओर ध्यान नही दे पाए।   
 बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश चन्द्रा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मृतक गुजरात से आया था और उसे होम क्वारंटाइन किया गया था , जिसकी मृत्यु हो गयी है। जहां तक देख रेख की बात है तो आशा बहू जाती रही होंगी और बाहर से हाल - चाल जानकर वापस हो जाती होगी । कीड़े पड़ने के लक्षणों के बारे में अभी कुछ नही कहा जा सकता । उसको कोरोना के लक्षण नहीं थे, परन्तु फिर भी हमने उसका सैम्पल लेकर भेज दिया है । जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना सम्भव होगा । 
       ➖    ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार